1. जिस्म से होने वाले #प्यार #घटते_बढ़ते↕️ रहते हैं,
मगर जो #प्यार🌌 #रूह से हो जाए,
उसकी #कीमत💲 का #अंदाज लगाना #नामुमकिन है..!
किसका❓❓#चेहरा अब मैं #देखूं, 👉तेरा #चेहरा देखकर..!.
#वजह होती तो👁 #_व्यापार🏦 होता..!
तुम्हारी यादें कैसें. रोकूँ ,,
💠💠
वो तो मेरे नस नस में है,,
अश्क़ तेरे गिरे या मेरे…रोयेगी तो मोहब्बत ही…
ये तो तौहीन होगी...
मेरी चाहत की..❤
तुम्हीं एक आशिक़ नही हो, मुझपे मरता जहान है..
तेरे आने की ख़बर मुझे दूर से आ जाती है !!❤😘❤
ऐ खुशी.. तू अपनी एक तस्वीर भेज दे !!
मगर मुश्किल तो ये है दिल बड़ी मुश्किल से मिलता है
पर मुझे तो कुछ भी नहीं आता, तुम्हे चाहने के सिवा...!!!
पर मुझे कौन रोक सकता है तुझे याद करने से !!💖
*तुम कुछ ऐसे उलझ जाओ,*
यहाँ मैं तुम्हारे बारे मे सोचूँ
और वहाँ तुम समझ जाओ
पर वो ख्वाब पूरा कैसे करू , जिस मे तू ही नहीं...
मोहब्बत को छुपालूँ दिल में आँखें तो हरजाई है !!
दर्द - ए - दिल
बयां....
किसी को रोने की आदत हो '
ये जरूरी तो नहीं....
💕💕मेरी खामोशी भी तुम्ही को ढूंढती है..!!
तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है....!!
हाँ मगर, इश्क़ में कभी ‘शायद’ नहीं होता....💕💕
मगर दिल तो अब भी कहता है कि तुम मेरे हो !!
कभी-कभी जिंदगी, मौत आने के पहले ही मार देती है..
:
*"वो" तो पूरी..."शराब" जैसी थी.....💘
बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है
No comments:
Post a Comment