Wednesday, November 28, 2018

इंतजार स्टेटस

हैलो दोस्तो ...

यहाँ आपको मिलेगे Whatsapp और Facebook पर वायरल होने वाले 50 Status 

 Intezar Status  in Hindi 2 line 




1.  शेर कहाँ है खून है दिल का,
जो लफ्जों में बिखरा है
दिल के ज़ख्म दिखा कर हमने,
महफ़िल को गरमाया है

2. ज़ुल्म मत किया कर
इतना
तेरी
यादों को संभालूं
या
तेरे इंतजार में झुलसते दिल को....💕
3. समंदर सिमट रहा खुद ही में
लगता है अधूरा रहा उसका इंतजार.....😢💕

4. थोड़ा सा इंतजार कर लिया होता मेरा 
तो शायद तुम पर मेरा हक होता ❤

5. पलके बिछा कर तेरा 
   इंतजार करते हैं यह  वह  गुनाह  है 
  जो हम बार-बार करते हो करते हैं......llll

 Intezar Shayari Hindi 


6. 💕तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी आँखों से मिलेगा,,,,
💕तुम मेरी जुवान खुलने का इंतजार ना करना,,,, 
7. इंतजार तो सिर्फ,
       मोहब्बत भरे दिल करते है...
वो जुल्मी क्या जाने ,
       जो बेवफ़ा है...... 
8. ♥किसी ने मोहब्बत लिखी तो किसी ने करार लिखा
हमने अपने हर एक शेर में बस तेरा इंतजार लिखा...

9. #रेल 🚅 की #तरह ☝ गुज़र 🚶 #तो कोई 😉 भी #सकता_है 😕
#इंतज़ार 😠 में #पटरी 🚄 की #तरह 😏 पड़े 👇 #रहना 😘 ही 😍 असल #इश्क़_है 💑
10. #इंतज़ार_ए_यार 😌👫भी #लुत्फ़_कमाल है, 😍
#आँखे_किताब ☝ पर और #सोच_जनाब पर ।। 😉😉

 Tera Intezaar Shayari 


11. दुआओं में मांग चुके हम तुम्हें...
कुबूल होने का इंतजार उम्र भर रहेगा...💔

12. उसकी ज़रूरत उसका इंतजार और अकेलापन.....,
थक कर मुस्कुरा देती हूँ जब मै रो नही पाती....😐

13. *इतना मैंने इंतजार किया उस की राह में,,,,,,,,,,*
*यूँ रफ़्ता रफ़्ता दिल मेरा बीमार हो गया.....*

14. “चले भी आओ तसव्वुर में मेहरबां बनकर...,
आज इंतज़ार तेरा...दिल को हद से ज्यादा है ।”

15. इंतजार तो बस उस दिन का है
जिस दिन तुम्हारे नाम के पिछे हमारा नाम लगेगा.

16. ✵➥ सब ℬusy है किसी ना किसी काम ☜ में ••

पर हम 😌 आज भी ➛ खाली बैठे है आप 👰 �के ➵ इंतजार 😘  में..|•

17. सुन पगली
मैं तेरे Online आने का इन्तजार ऐसे करता हूँ....
जैसे करवा चौथ पर औरतें चाँद आने का इंतजार कर रहे थे ......😘😘

18. मेरे दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इंतज़ार उसका है जिसे मेरा एहसास तक नहीं।

19. थोडा इंतजार कर ए दिल...
उसे भी पता चल जाएगा की उसने खोया क्या है...!!!

20. 👉✏कदम कदम पे बिछे हैं गुलाब पलकों के,,
चले भी आओ के हम इंतज़ार करते हैं,🎭

 Intezaar Shayari in Hindi for Girlfriend 


21. ​​❀--❦-----------☆◕‿◕☆---------------❦--❀​​
╲╭ ┓
╭ 🌹╯
┗ ╯╲.
*_तेरी आँखों में मेरा इंतज़ार है तो जता दो मुझे..,,_*
*_गर तुम्हें भी इश्क़ है तो खुलके बता दो मुझे....!!!!_*
​​❀--❦-----------☆◕‿◕☆---------------❦--❀​​


22. ऐसी क्या कशिश है..... तेरे दीदार में
 हर #रात जागना पड़ता है ...#
सुबह के इंतजार में..!!😊😊

23. हम भी किसी एक☝ शख्स👸 के OnLiNe📱आने का बड़ी बेसब्री😌 से इंतजार🕔 करते हैं,,,,
मगर बतायेंगे नही☝वर्ना उसके भाव😏 बड़ जायेंगे😒....❗❗

24. एक कोशिश भी नहीं की उसने मुझे रोकने की ,
 शायद उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था 😟💔😢

25. सीने की जगह आँखों में धड़कता है ये दिल,
ये इंतज़ार भी बड़ा अजीब होता है 😟💔😢

26. #सुनो 👂जनाब🤗
#बच्चों 👶🏻की तरह🤓 मुझे 🙋‍♂भी #गर्मी 🔥की #छुट्टी ✨का #बेसब्री🙈 से इंतज़ार😍 है !
#जिसका 👉🏻नाम ✍🏻#स्टेटस 👑में #लिखता😎 था उसके🤩 #पांव👡 #मेरी 😝#गली 🛤में पड़ने 🏃‍♀वाले हैं

27. 😘इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने ,,🤗
😍जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है !!💕🅰

 Shayari on Intezar with Images 


28. 😀😀😀😀😀😀😀😀😀
सभी लोग इंतज़ार कर रहे है कि

सनी लिओनी KBC में आयें
और अमिताभ ये कहे कि…

आइये देखते है..

इनके जीवन से जुड़ा दिलचस्प वीडियो.. !!
😊😊😊😊😊😊😊


29. बजाय सीने😑के आँखों👀में धड़कता है दिल👉🏻💙
ये इंतज़ार 🕦के लम्हे भी बड़े अजीब 😕होते है

30. तेरे👸 इंतजार🕐 में सूखकर😖 कांटा हुआ जा रहा हूँ,,,,
कब तक मिलोगी मुझसे👫 जवान👦 से बुढ्ढा👵 हुआ जा रहा हूँ....❗❗😄

31. इंतजार- जहर ...नजरअंदाजी- कहर ...
जनाब , इश्क को यूं ही कातिल नही कहते ...

32. सुनो #साहब

इंतजार ए #इश्क में
 बैचेनी का #आलम मत पूछो

हर #आहट पर लगता है
तुम #आये हो तुम #आये हो...


33. किन लफ्ज़ों💬 में लिखूं✍ मैं अपने इंतजार😌 को,,,,
बेजुबां🙊 सा इश्क❤ तुम्हे👸 खामोशी😌 से ढूंढता😍 है
....❗❗😍


34. "तेरे #मिलन की आस है, आंखों में इंतजार 😍
तुम ही कहो कैसे लिखूं इस कागज़ पे इक़रार.!


35. इंतजार ही इंतजार है
इश्क बड़ा पेचीदा
कारोबार है., साहब.....

36. #मेरी__जान 😍
देखो 👀आपके #इंतजार🙇🏻‍♂ में पूरी👉🏽 साल 📆 निकल😒 गई और ✌🏼 तुम👰🏻 मुझे🙋🏼‍♂ अभी भी #पागल😇 समझते हो

37. वो शाम का दायरा मिटने नहीं देते ,
हमसे सुबहे का इंतज़ार होता नहीं है ।

38.  कई शाम गुजर गई ,कई रात गुजर गई... .
 ना गुजरा तो सिर्फ एक लम्हा वो इंतजार का...|

39. दिल की उम्मीदों का हौंसला तो देखो...
इंतजार उसका हैं जिसको एहसास तक नही

40. तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही
पर दिल चाहता है आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !

41. तेरा इंतजार करू? या
किसी और का जुगाड करु 😅😅😅

42. छोड दिया उसका इंतजार करना हमेशा के लिये😏
जिसे निगाहों की कदर ही नही उसे मूड के क्या देखना
😘✨

 Best Intezaar Shayari 


43. किस ख़त में लिख कर भेजूं अपने इंतज़ार को तुम्हें;
बेजुबां हैं इश्क़ मेरा और ढूंढता है ख़ामोशी से तुझे ✍

45. जी भर गया है तो बता दो
हमें इनकार पसंद है इंतजार नहीं…!

46. इंतजार की घड़ियाँ ख़त्म कर ऐ खुदा,
जिसके लिये बनाया है उससे मिलवा भी दे अब ज़रा..!

45. तेरी जरूरत, तेरा इंतजार और ये तन्हा आलम,
थक कर मुस्कुरा देतi हूँ, मैं जब रो नहीं पाता

46. यकीन मानो ..... तुम्हारे इंतजार मे सिर्फ दिल ही नही......
दिमाग......घड़ी .......रास्ता..... सब धक धक करता रहता है..

47. बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की
फिर इंतजार तो मैं सदियों तक भी कर लूँगी

48. मुद्दतो इंतजार करने के बाद बड़ी हिम्मत से हमने उन्हे बताया, मुझे आप पसंद है, बड़ी नासमझ निकली, बोली मुझे भाजपा

49. बस तुम कोई उम्मीद दिला दो मुलाकात की
फिर इंतजार तो मैं सदियों तक भी कर लूँगा

50. किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों है?
जो नहीं मिल सकता उसी से मुहब्बत क्यों है?
कितने खायें है धोखे इन राहों में!
फिर भी दिल को उसी का इंतजार क्यों है?

 दोस्तो इन Status में जो Status आपको पसंद आया हो तो Please कमेंट बॉक्स में लिख दे रोज नये 

नये Status पढ़ने के लिए Subscribe करे हमारी ब्लाग को...

और कमेंट मे वो शब्द लिखें जिस शब्द पर आप अगली Post चाहते है धन्यवाद 🙏🙏🙏

www.hindistatus44.blogspot.com 

No comments:

Post a Comment