Friday, February 22, 2019

Indian Navy Bharti 2019

भारतीय नौसेना में निकली इन पदों पर भर्ती, 92,300 रुपए तक मिलेगा वेतन

Indian-navy-bharti-2019
India Navy Bharti 2019

भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया हैं। बता दें कि पूर्वी नौसेना कमान, टेलीफोन ऑपरेटर ग्रेड, फायर इंजन ड्राइवर, रसोइया और अन्य पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो पूरी जानकारी हमारी इस खबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन जारी होने की डेट- 2019-03-03

अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट - 2019-04-17

कुल पद- 116 पद



पदों का नाम - पूर्वी नौसेना कमान भर्ती

टेलीफोन ऑपरेटर ग्रेड- II
फायर इंजन ड्राइवर (पूर्ववर्ती FED-I & II)
रसोइया
फायरमैन (पूर्ववर्ती फायरमैन ग्रेड- I & II)
बूट निर्माता / उपकरण मरम्मत और बूट निर्माता
वाहक / सर्वर
कीट नियंत्रण कार्यकर्ता
दर्जी
एलिजिब्लिटी या योग्यता- दसवीं पास



एज लिमिट -अधिकतम आयु 56 वर्ष

आवेदन फीस- भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़े।

सैलरी- 18,000- 92,300 रुपए INR (Per Month)

सेलेक्शन प्रोसेस - कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन- आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आप ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



करियर एवं जॉब्स रिलेटेड लेटेस्ट अपडेट के लिए हमें फॉलो, लाइक और शेयर जरूर करें।
+ फॉलो करें

No comments:

Post a Comment