Thursday, January 31, 2019

Amazon दे रहा है 1300 नौकरियां, फ्रेशर भी कर सकते हैं अप्लाई

Jobs at Amazon 

Amazon दे रहा है 1300 नौकरियां, फ्रेशर भी कर सकते हैं अप्लाई

न्यूज24 ब्यूरो, नई दिल्ली (16 जनवरी): दोस्तों  हम सभी जानते है कि Amazon एक बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी है जिसमे भारत के लिए करीब 1300 नौकरियाँ हैं । अगर भी आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपको बिल्कुल भी ये मौका गंवाना नही चाहिए । Amazon की बेवसाइट के मुताबिक भारत के लिए 1300 नौकरियाँ है । वहीं चीन में ये आँकड़ा भारत की अपेक्षा तीन गुना कम है । जर्मनी मे ये ये आँकड़ा भारत के बराबर है । लेकिन ये नौकरियाँ टेक्नोलॉजी सेक्टर में नही हैं । भारत के लिए Amazon के पास लगभग 1286 नौकरियाँ है, चीन के लिए 470 ओपनिंग जाॅब्स है और जापान के लिए लगभग 379 नौकरियाँ हैं । 
ऑस्ट्रेलिया में 250 ओपनिंग और सिंगापुर में ओपनिंग का आंकड़ा 174 है। अमेजन अपने ई-कॉमर्स और क्लाउड बिजनेस (AWS) वेंचर्स को विस्तार देने की तैयार कर रहा है।

Jobs in India 



कंपनी पेमेंट, कंटेंट (प्राइम वीडियो), वॉयस असिस्टेंट (अलेक्सा), फूड रिटेल और कंज्यूमर सपोर्ट कुछ ऐसे क्षेत्र है जहां विस्तार करना चाहती है। 2018 के अंत तक कंपनी ने 60,000 कर्मचारियों की भर्ती की थी. जो 6.1 लाख कर्मचारियों की ग्लोबल स्ट्रेंथ का 10% है. ज्यादातर नई नौकरियां चेन्नई, बेंगलुरू और हैदराबाद के लिए हैं। कंपनी के मुताबिक, ये नौकरियां सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट एंड मार्केटिंग, मशीन लर्निंग, क्वालिटी चेक, वेब डेवलपमेंट, प्रोडक्ट मैनेजमेंट, सप्लाई चेन, कंटेंट डेवलपमेंट, ऑपरेशन्स, स्टूडियो एंड फोटोग्राफी और ऐसे ही कई एरिया के लिए हैं।

पिछले साल कंपनी को अमेजन अलेक्सा पर ऑल इंडिया रेडियो (AIR) का विविध भारती और 14 दूसरे क्षेत्रीय भाषाओं के रेडियो चैनल्स मिले थे। भारत की तैयारी भारत में फूड-रिटेलिंग प्रोडक्ट्स पर 500 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करने की भी है. यानी कंपनी भारत के लिए बड़ी तैयारियों में है। इसके अलावा आपको बता दें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ग्रेट इंडिया सेल का आयोजन होने जा रहा है। इस सेल का आयोजन 20 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक के लिए किया जाएगा. अमेजन प्राइम मेंबर्स को 19 जनवरी दोपहर 12 बजे स्पेशल डील्स का ऐक्सेस मिलेगा।

सेल के दौरान कंपनी की ओर लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट देने के अलावा HDFC बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। साथ ही चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा। नौकरी की जानकारी देते हुए अमेजन के एक स्पोकपर्सन ने कहा कि हम लगातार विकास कर रहे है. हमें सॉफ्टवेयर विकास, प्रोडक्ट, मशीन सीखना, गुणवत्ता आश्वासन, वेब डेवलपिंग, उत्पाद प्रबंधन, आपूर्ति श्रृंखला, सामग्री विकास, संचालन जैसें क्षेत्रों में योग्य उम्मीदवारों की जरुरत हैं। अमेजन प्रवक्ता ने भारतीय प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि भारत अमेजन के लिए एक मजबूत प्रतिभा स्थान है। अप्लाई करने के लिए आपको अमेजन की वेबसाइट www.amazon.jobs पर जाना होगा।

अगर आपको ये जानकरी अच्छी लगी हो तो Please कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और पोस्ट को शेयर करें ।
धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment