Tuesday, June 4, 2019

पहेलियाँ | दिमागी पहेलियाँ । जासूसी पहेलियाँ । DimagI Paheliyan ।


जासूसी पहेलियाँ


सवाल 1- एक अपराधी को मौत की सजा सुनाई गयी उसे तीन तरीको में से मौत के लिए एक तरीका चुनना था -
 1 - एक आग से धधक रहा कमरा
 2 - गन लिए हुए गुंडों से भरा कमरा
 3 - सालों से भूखे शेरों से भरा कमरा
 उसने कौन सा कमरा चुना जिससे वो बच गया ?   


सवाल 2 - ऐसा कौन सा काम है जो एक आदमी पूरे जीवन मे एक ही बार करता है और वही काम औरत हर रोज करती है?



सवाल 3 - एक टेबल पर प्लेट में दो Apple है । और उसे खाने वाले 3 आदमी… कैसे खायेंगे ? तीनों के हिस्से में 1-1 Apple आना ही चाहिए… लगाओ दिमाग… अगर हो तो…



सवाल 4 - दसवीं मंजिल पर इंटरव्यू चल रहा था। इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट से कहा कि आप खिड़की से कूद जाइए। यदि बच जाइएगा तो आप को सलेक्ट कर लिया जाएगा।उसे सलेक्ट कर लिया गया कैसे?


सवाल 5 - आप नदी के पास हैं और आपके पास एक 5 लीटर का और एक 3 लीटर का नापने का डिब्बा है. अगर आपको 1 लीटर पानी नापना हो तो कैसे नापेंगे ?



सवाल 6 - एक कमरे में 3 बल्ब लगे हैं और कमरे के बाहर उन तीनो बल्बों को जलने बुझाने के लिए 3 स्विच लगे हैं , लेकिन आपको ये नहीं पता की कौन सा स्विच किस बल्ब के लिए हैं . यदि आपको मौका दिया जाये की आप किसी भी स्विच को आन या ऑफ कर सकते हैं - कितनी भी बार , फिर आपको उस कमरे के अन्दर जाना है और बताना हैं की कौन सा स्विच किस बल्ब का हैं . लेकिन एक बार अन्दर जाने के बाद आप बाहर नहीं आ सकते .


सवाल 7 - एक औरत ट्रेन में सफर कर रही थी। जब ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी तो उसका पति पानी लेने गया और तभी टीटी आ गया। टीटी ने टिकट माँगा तो उस औरत ने कहा कि टिकट मेरे पति के पास है। टीटी ने उसके पति का नाम पूछा तो उस औरत ने बताया कि हमारे यहाँ पति का नाम नहीं लेते। जब टीटी ने ज़ोर दिया तो औरत ने कहा, "मेरे पति का नाम वह है जिससे ट्रेन चलती है और रूकती है।" टीटी समझ गया और चला गया। अब आप बताईये उस औरत के पति का क्या नाम था?


सवाल 8 - एक केक को 8 बराबर टुकड़े में काटना हैं - पर सिर्फ तीन बार ही आप कट कर सकते हैं . कैसे ?


सवाल 9 - 1 रूपये की 40 चिड़िया
3 रूपये का 1 कबूतर
5 रूपये का 1 मुर्गा
बताओ100 रूपये में 100 पक्षी कैसे आएंगे

 जवाब1 -
1 - सालों से भूखे शेरों का कमरा क्योंकि सालों से भूखे शेर अब तक मर गए होंगे ।

जवाब 2 -
व्यक्ति अपने पूरे जीवन में अपनी पत्नी के केवल और केवल एक बार ही मांग भरता है जबकि स्त्री अपने पूरे जीवन काल में मांग भरती रहती है
जवाब 3-
सवाल में ही उत्तर छिपा हुआ है सवाल को ध्यान से पढ़ें यहां पर एक टेबल पर और दो से प्लेट में रखे हुए हैं । मतलब कुल मिलाकर तीन सेव हैं रॉकी 3 लोगों में आसानी से एक-एक करके बांटे जा सकते हैं

जवाब 4-
कैंडिडेट के बचने का सबसे बड़ा कारण यह था क्योंकि वह खिड़की पर चढ़कर अंदर ही कमरे में कूद गया इसके कारण उसे बिल्कुल भी चोट नहीं आई और वह बच गया जिससे उसका सिलेक्शन हो गया

पहले 3 लीटर के डिब्बे में पानी भर ले अब 3 लीटर के डिब्बे को 5 लीटर वाले डिब्बे में पलट दें अब फिर से 3 लीटर का डिब्बा भरना शुरू करें तथा फिर से उसे 5 लीटर के डिब्बे में पलटे क्योंकि 5 लीटर वाले डिब्बे में पहले से ही 3 लीटर पानी भरा हुआ है इसका मतलब अब दोबारा उस 5लीटर वाले डिब्बे में केवल 2 लीटर ही पानी आ सकता है । जिससे शेष 1 लीटर पानी उस 3वीटर वाले डिब्बे में बच जाएगा।
जवाब -6
बल्ब अगर कुछ देर तक जला दे तो वह गर्म हो जाता है , हम इस बात का फायदा उठा सकते हैं पहले हम एक स्विच ऑन करेंगे और उसे कुछ देर के लिए खुला छोड़ देंगे
फिर उसको ऑफ करके दूसरे स्विच को ऑन कर देंगे  अब कमरे में दाखिल हो जाएंगे जो बल्ब खुला हुआ है वह दूसरे स्वीट से जलता है तथा जोवल गरम है वह पहले से इस से जलता है तथा जो वॉल खोला ही नहीं था वह बल्ब ठंडा होगा मतलब वह बल्ब तीसरे से जलता है

जवाब 7-
औरत के पति का नाम हरिलाल था जिसमें हरि का मतलब  हरा रंग है जिसे देखकर रेल गाड़ी चलती है तथा  लाल का मतलब  लाल रंग है जिसे देख कर  ट्रेन रोक दी जाती है।

जवाब 8-
केक को तीन बार काटना पड़ेगा
जवाब 9-

80 चिड़ियाँ = 2  रुपए
1 कबूतर = 3 रुपए
19 मुर्गे = 95 रुपए

80+1+19 = 100

2+3+95 = 100

No comments:

Post a Comment