Friday, April 12, 2019

New Status in Hindi


 New Status in Hindi 2019 


ऐतराज़ है मुझे तेरी दोनों ही बातों से 💜
,,
,,
क्यूं तू आया और क्यूं चला गया..!!





अब उस ने वक़्त निकाला है मुझे सुनने को 💖
,,
,,
जब बयान करने को मेरे पास कोई दास्ताँ न रही.!


नजर मिले तो उसे इजहार कहते हैं,
रात को नीद ना आये तो उसे प्यार कहते हैं,
मिले दिल तो उसे इकरार कहते हैं,
पर इन सब में जो ना पड़े उसे समझदार कहते हैं |


तेरी मोहब्बत भरी इक नज़र के लिए ❣
,,
,,
हमने हर बार संवरने के बहाने ढूँढे..!!


😎😎पगली रोज DP बदलने से कुछ नहीं होता

अगर तू सच में CUTE है तो

मुझे SET करके दिखा
😂😂😂😂😂😂😂😂😂


महंगी से महंगी गाडी को देख कर भी
किसी का उतना दिल नहीं जलता
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
जितना फूल से सजे हुए गाडी को देखकर
कुवारों लड़को का दिल जलता है।
😂😂😂😂😂😂


 Status Hindi Love 



status-hindi-love
Status Hindi Love

कहने में तो मेरा दिल एक है,
लेकिन जिसको दिल दिया वह हजारों में एक हैं.😘😘😘



💝❤❤💝❤❤💝
बहुत खूबसूरत होती है,🦋
एक तरफ़ा “मोहब्बत”💘
न शिकायत होती है,
न कोई बेवफाई…!!😊😊😊
........................................
💝❤❤💝❤❤💝


शिकायत  तो  खुद  से  है,

तुम  से  तो  आज  भी  इश्क़  है......


कम्बख़्त ... मार ही देता है ये इश्क़

बस "लाश"  नहीं होने देता


मेरे बिना क्या अपनी ज़िंदगी गुज़ार लोगे तुम...??

इश्क़ हूँ, कोई बुखार नहीं जो दवा से उतार लोगे तुम....!!


सूखे  पत्तों  की  तरह
बिखरे  थे  हम~~

किसी  ने
समेटा  भी  तो  जलाने  के  लिए~~

 Royal attitude status in Hindi 


royal-attitude-status-in-hindi
Royal attitude status in hindi

#जिंदगी 😅 #अपने_हिसाब 😎 से #जीनी_चाहिए,
#औरों_के 👥 #कहने_पर तो #शेर_भी 🦁 #सर्कस_में 🎪#नाचते है😘


मैं इतना अखंड सिंगल हूँ कि ⛰️हिमालय पर भी ये सोच कर जाने कि 🤔सोच रहा हूँ कि
.
.

विश्वामित्र की तरह कोई💃 मेनका तो आएगी मेरे तपस्या भंग करने के लिए... 😁😝😂


💘सिलसिला ये चाहत का दोनो तरफ से था,
              🍃🍃💜🍃🍃
वो मेरी जान चाहती थी और मैं जान से ज्यादा उसे..||💘

       💘  💘
      •••••••••••••❇️••••••••••••


लड़कियाँ जो भी बुरा करती है उसका फल तो....

.

.

.

.

Threading और Waxing
के दर्द में ही भुगत लेती  है..!!
😝😝😝


❤❤❤
तेरी वफ़ा के तक़ाज़े बदल गए वरना ....
.......#🌹😘😘
मुझे तो आज भी तुमसे अज़ीज़ कोई नहीं हैं ...
❤❤❤


*तुम नँगें पाँव, ज़रा सम्भल के चलना*
💔
*हमारे ख़्वाब चकनाचूर हैं, चुभ जाएंगें.....*


लिखने का मन था,  कुछ बस तुम्हारे लिए ,
पर लफ्ज़ कहा, जो बया कर पाए अहमियत तुम्हारी....


Desi Status in Hindi 

desi-status-in-hindi
desi status in hindi

हज़ारों लोग मिले,मौज़ों की रवानी में,
तुम ही बस याद रहे,ज़िन्दगी की कहानी में


न  उठा  शोर  दिल  के  टूटने  का
कोई  तो  हंगामा  होना  चाहिए  था💔


ख्वाहिश नहीं कि टूट कर चाहो तुम मुझे..!!

ख्वाहिश बस इतनी कि टूटने न देना मुझे....!!!!


वक़्त  तो  नहीं की
ना  लौट  कर  आऊँ~~

तु  आवाज़  तो दे
मैं  सबकुछ  छोड़  कर  आऊ~~


उफ्फ आपकी ये मासूमियत भी बेमिसाल है,
चुरा के चैन मेरा पूछते हो कि अब क्या हाल है।


मेरी  होने वाली क्रश ने  गोआ की टिकटस बुक की है.....

जरूर मेरी यादो से तंग होकर समुद्रर में डूबकर मरने जा रही हो.....

😕😕😕😭😂😂😂😂


एक सवाल पूछना था 🤔🤔

I hate boys कहने वाली
लड़कियां शादी किससे करेंगी ? 💁


#सुनो  लड़कियो तुम्हारे   प्यार ❤ का इतना 🙄 क्रेज़ 😇
#नहीं ❌ रहा ।
#जितना मेरे शहर 🏯 में 🤗 #pubg🎲 गेम 😬 का हो गया हैं‘


वो लेने आया है अपनी निशानियाँ वापस

हम भूल गए के कूड़ेदान कहाँ रखा है

😪😪😪😪


#अपनी 😎 लाइफ में #Gƒ आये🚶🏻न आये पर •• चेहरे पर ☞ #ѕɱíℓєकी और ⇶#जिदंगी में #ѕтуℓє😎 की कभी कमी #नहीं होगी..|•😎.....


#🙁 रह गई हमारी 👉अधूरी📖# कहानी
Don‘t worry 🙂 अभी तो# बहुत है👉
#जवानी 😀 पटाएगे फ़ेिर एक रानी💓 👰
लिखी 🖋# जाएगी😎 is# Hero कि
नई प्रेम कहानी #😀😚😀💓💓....@ttitude boy



ना ही किसी सबूत को पेशी होगी,
और ना ही कोई गवाह होगा,
जो भी हमसे उलझने की कोशिश करेगा,
वो अब सीधा तबाह होगा।


😎😎पगली रोज DP बदलने से कुछ नहीं होता

अगर तू सच में CUTE है तो

मुझे SET करके दिखा
😂😂😂😂😂😂😂😂😂



इंसान अगर प्यार में पड़े तो गम में पड़ ही जाता है...

क्योंकि प्यार चाहे जितना भी कर लो थोड़ा कम तो पड़ ही जाता है...


चलो आज हम तुमसे निकाह _ ए _मोहब्बत
करते हैं !

हमें तुमसे मोहब्बत है

मोहब्बत है ________मोहब्बत है

FB status in hindi 


FB-status-in-hindi
FB status in hindi 

ज़ाया कर न
 एहसास, ए दिल
 उस हसीं के लिये,

वो ग़ैर है
तेरी साँसों की
बन्दगी न समझेगा.......!!


सुनो 📣📣📣

कुछ भी हक़ नही तुझ पर मेरा😅
फिर भी तू सब कुछ मेरा😍

दूरियां बहुत है फिर भी सुकून है
हम तेरे कुछ भी नही पर तू है मेरा

तुझसे शिकायत नही कुछ भी
बस एक नज़र तेरी काफ़ी है😍

cute-love-status-hindi
cute love status hindi

No comments:

Post a Comment